A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थ नगर- विवि और समस्त कॉलेजों में सम सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल में

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु व समस्त महाविद्यालयों में लोक सभा चुनाव के पूर्व सम सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारी में जुट गया है।विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध छह जिलों के लगभग 280 कॉलेजों में सम सेमेस्टर के स्नातक के दूसरे, चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न होगी। जबकि परास्नातक के द्वितीय व चर्तुथ सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयाें, डिग्री कॉलेज व पीजी कॉलेज में कोर्स पूरा कराने के लिए पत्र लिखा है। छात्रों का कोर्स पूरा कराने के साथ परीक्षा की तैयारी करने के लिए भी कहा हैं।

अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह से सम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू कराई जाएगी। ताकि लोकसभा चुनाव का मतदान पड़ने से पहले ही परीक्षा संपन्न कराई जा सके। सम सेमेस्टर परीक्षा में लगभग दो लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबंधित छह जिले सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, बलरामपुर व श्रावस्ती में स्थित महाविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। सभी परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। साथ ही बैक पेपर और अंक सुधार की परीक्षा भी संपन्न कराई जाएगी।

लोक सभा चुनाव से पहले परीक्षा संपन्न कराने के लिए महाविद्यालय को पत्र लिखा गया हैं। इससे सभी महाविद्यालय समय से कोर्स पूरा करवा लें।

अमरेंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!