
मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,
कतरास/टुण्डी:टुण्डी प्रखंड अंतर्गत पोखरिया स्थित शिबू सोरेन आश्रम में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमिटी टुण्डी की ओर से किया गया।
कार्यक्रम में टुण्डी विधायक एवं श्रद्धांजलि सभा के संरक्षक मथुरा प्रसाद महतो सहित बड़ी संख्या में झा.मू.मो. कार्यकर्ता, ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम स्थल पर दिनेश कुमार महतो विधायक पुत्र ने आए सभी अतिथियों को अभिनंदन (जोहार) किया,
मौके पर धनबाद उपायुक्त , एसएसपी, कई थाना प्रभारी ,पुलिसकर्मी , वरीय नेता रतीलाल टुडू, सहित जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष,कार्यकर्ता और आसपास के ग्रामीण ने पहुंचकर चित्र पर पुष्प अर्पित किया।