A2Z सभी खबर सभी जिले की

विकास को लेकर राज्य मंत्री मत्स्य विभाग श्री नारायण सिंह पवार से चर्चा की

  1. लोकेशन विधान सभा भोपाल मध्य प्रदेश

 

*भोपाल निवास पर विकास को लेकर राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह पवार से सरपंच  राम चरण गुर्जर ने चर्चा की*

 

 

Related Articles

 

अखंड भारत न्यूज़ चनल से जिला ब्यूरो फूलचंद अहिरवार

 

भोपाल निवास पर विकास को लेकर रोजगार कौशल राज्य मंत्री श्री गौतम जी टेटवाल एवं मत्स्य विभाग राज्य मंत्री श्रीनरायण सिंह जी पवार से ग्राम पंचायत देदला में विकास के बारे में चर्चा की माननीय मंत्री जी ने कहा कि आपकी पंचायत में विकास की कोई कमी नहीं होगी और उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत देदला में विकास की गंगा बहा देंगे।

ग्राम पंचायत देदला सरपंच ने राज्य मंत्री श्री गौतम जी टेटवाल से कहा की मेरी पंचायत में एक सुदूर सड़क की आवश्यकता है एवं गौशाला की अति आवश्यकता है हमारे गांव का प्राचीन मंदिर लाल माता की वॉल बाउंड्री की मांग की । सरपंच श्री रामचरण गुर्जर ने कहा कि दया खेड़ी से भ्याना रोड सड़क की मांग की गई और श्रीमान माननीय जी से शासकीय हाई स्कूल की मांग की गई।

 

इसी तौर पर रामचरण जी ने मंत्री जी से कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए सामुदायिक भवन की निर्माण की मांग की गई। ग्राम पंचायत देदला दया खेड़ी के दोनों गांव में शमशान में सौंदर्य करण की मांग की गई।

इन सभी योजनाओं को माननीय मंत्री जी ने हंसते हुए मान्य किया है ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!