A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने सुदेशपुर में किया पीएलएफएस सर्वेक्षण का स्थलीय निरीक्षण

अलीगढ़ न्यूज़

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने सुदेशपुर में किया पीएलएफएस सर्वेक्षण का स्थलीय निरीक्षण

अलीगढ़ 26 जुलाई 2025 भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा संचालित आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labour Force Survey) के अंतर्गत शनिवार को जिले के सुदेशपुर गांव में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ए0के0 दीक्षित द्वारा सर्वे कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

Related Articles

निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में कार्यरत क्षेत्रीय जांचकर्ताओं से संपर्क कर सर्वेक्षण की प्रगति, चुनौतियों और डाटा संकलन की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सर्वे निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ सम्पन्न हो। उन्होंने सर्वे टीम को निर्देशित किया कि प्रत्येक घराने से प्राप्त आंकड़ों को सत्यापित करते हुए नियमानुसार रिपोर्टिंग की जाए, जिससे श्रम शक्ति की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा सके।

ए0के0 दीक्षित ने बताया कि आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य देश में श्रम शक्ति भागीदारी दर, रोजगार दर और बेरोजगारी दर जैसे महत्वपूर्ण संकेतकों का अद्यतन आकलन करना है, जिससे नीति निर्धारण में सहायता मिल सकेगी। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों से भी बातचीत की गई, जिन्होंने सर्वे टीम के कार्य को सराहा और अपेक्षित सहयोग प्रदान किया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीक्षित ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे सर्वे के दौरान सटीक जानकारी देकर सरकार की योजनाओं एवं नीतियों को प्रभावी बनाने में सहभागी बनें

Back to top button
error: Content is protected !!