A2Z सभी खबर सभी जिले की

पोरसा हॉस्पिटल में टीवी संकल्प टीवी मुक्त भारत

http://CHC पोरसा पर 100 डे टीबी कैंपेन के तहत टीबी मुक्त भारत का लिया गया संकल्प पोरसा, 19 जुलाई। टीबी उन्मूलन की दिशा में कार्यरत राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत CHC पोरसा में 100 डे टीबी कैंपेन के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शैलेन्द्र सिंह तोमर ने की। इस अवसर पर उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम एवं अन्य सहयोगी स्टाफ को “टीबी मुक्त भारत” का संकल्प दिलाया गया। शपथ में सभी ने यह प्रतिबद्धता व्यक्त की कि वे टीबी रोग की पहचान, इलाज और जनजागरूकता के लिए समर्पित रूप से कार्य करेंगे तथा वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य में अपना सक्रिय योगदान देंगे। डॉ. शैलेन्द्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि 100 डे टीबी कैंपेन का उद्देश्य समुदाय स्तर तक टीबी के प्रति जागरूकता फैलाना, संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग करना तथा जांच व उपचार सुनिश्चित करना है। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अभियान को गंभीरता से लें और हर संभावित रोगी तक पहुँच बनाएं। इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी STS श्री विनोद तोमर, प्रभारी BEE श्री प्रदीप शुक्ला, श्री जबलाल पवार, HL पुष्कर एवं स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सराहनीय रही।

Back to top button
error: Content is protected !!