
धोखाधड़ी एवं जालसाजी से जमीन की खरीद फरोख्त कर लोगों से पैसों की ठगी करने वाले शातिर एवं अभ्यस्त भूमाफियाओं के विरुद्ध थाना टप्पल पुलिस की बड़ी कार्यवाही~
शातिर अपराधी एवं भू- माफियाओं के विरुद्ध अलीगढ़ की थाना टप्पल पुलिस ने सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के क्रम में अभियुक्त 1.अजीत कुमार, 2.श्रवण कुमार, 3.प्रवीन कुमार पटेल द्वारा धोखाधड़ी व छलकपट से फर्जी जमीन दिखाकर अर्जित की गई अचल सम्पत्ति गांव गोरौला स्थित 40,596.613वर्गमीटर भूमि कीमत 60,89,49,195/- ( साठ करोड नवासी लाख उन्नचास हजार एक सौ पिच्चानवे रुपये) को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अधीन किया गया कुर्क ।
एसएसपी अलीगढ़ द्वारा इस अभूतपूर्व कार्यवाही में लगी समस्त टीम को 25000/- रुपये इनाम देने की घोषणा की गई ।