
मनावर। (जिला धार) हमारे ग्राम का शरीर शहर जैसा हो, किन्तु उसमें आत्मा ग्राम की होना आवश्यक है ऐसे आदर्श ग्राम का विकास आज की युवा को करना है उक्त वक्तव्य आज धार जिला प्रवास पर आये मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर द्वारा विकासखण्ड तिरला के आदर्श ग्राम सलकनपुर में आयोजित एक पेड मॉ के नाम विषय पर आयोजित कार्यक्रम में दिया। तथा सलकनपुर जिला धार में बालाजी परिसर,शमशान घाट, एवं नागेश्वर मंदिर के लिए नवांकुर समिति परम वैभव सामाजिक कल्याण समिति के द्वारा बावडी की सुंदरता हेतु स्वच्छता कार्य, स्थान पर कुर्सीयॉ, विभिन्न सामाजिक व्यक्तियों द्वारा जालियों में रोपित पौधे एवं नवीन बनाये गये दर्शनीय स्थानो का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम नागेश्वर मंदिर के दर्शन एवं गाय पूजन करके शमशान घाट पर त्रिवेणी का रोपण किया गया। उसके पश्चात बालाजी धाम में हनुमानजी की पूजा करने के उपरांत बावडी, एवं स्थान का अवलोकन किया गया। जिसमें पोस्टर के माध्यम से पूर्व के स्थान एवं वर्तमान स्थान को दिखाया गया।परिसर में किए गए कार्यों का अवलोकन, बावड़ी पुनर्जीवन एवं वृक्षारोपण का अवलोकन कर मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम में मोहन नागर उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, विनोद मोहने सलाहकार, अमित शाह संभाग समन्वयक इन्दौर, सरंपच श्रीमती लक्ष्मी मोहने एवं मोहन जाट समाजसेवी सलकनपुर मंचासीन रहे।
स्वागत की बेला में सर्वप्रथम मोहन नागर का स्वागत महिपाल बडीयार, विनोद मोहने सेवा भारती राष्ट्रीय सदस्य और मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद शासकीय निकाय समिति सदस्य का स्वागत भंवरलाल, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक अमित शाह का स्वागत राधेश्याम मुकाती , सरपंच मेम लक्ष्मी मोहने का स्वागत गीता डावर ने एवं मोहन जाट का स्वागत सतीश जाट ने किया।
इस अवसर पर श्री नागर ने वहॉ उपस्थित ग्रामीणो,सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम के युवाओं को अपने उदबोधन में आदर्श ग्राम पूर्ण करने के लिए कहा गया। आदर्श ग्राम में समरसता हो, नशा मुक्त ग्राम, लघु उद्योग, फसलो के आधार पर ग्राम में व्यापार बढाने, हमारे ग्राम में पंचायत, विद्यालय, अस्पताल सुंदर हो, गलियॉ में गंदगी ना हो, गटर आदी का अच्छा निकास हो, वहॉ के युवाओं केा अपने ग्राम को समृद्ध बनाने के प्रयास करने की चाह होना आवश्यक है। ग्राम के विकास में सभी ग्रामवासियों का सहयोग लेना आवश्यक है।
मदन मालवीय जी का उदाहरण देते हुए कहा गया कि ग्राम में ग्रामसभा, प्रवचन, पाठशाला, व्यायामशाला, त्योहारो को महोत्सव के रूप में मनाया जावे।
अंत में कहा गया कि समिति द्वारा जो हरियाली, बावडी एवं सार्वजनिक स्थानो को बनाया गया है यह कार्य प्रशंसनीय है। आगे आप कार्य अच्छा करते रहे।
कार्यक्रम के पश्चात आभार राकेश मीणा ने व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में संस्था परम वैभव के विकास मुकाती, कमल पांचाल, जीवन जाट पवन, संजय भादू , विनोद, निखिल जाट, राकेश मीणा, विकास शर्मा, रितेश डावर, परामर्शदाता तिरला, श्रीमती रजनी यादव विकासखण्ड समन्वयक तिरला एवं धार, सहित कुल 80 व्यक्ति उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा दी गई।