अन्य खबरे

संभावित बाढ़, जलभराव एवं विषाक्‍त गैस जैसे जोखिमों से बचाव हेतु करें समन्वित कार्रवाई

 

संभावित बाढ़, जलभराव एवं विषाक्‍त गैस जैसे जोखिमों से बचाव हेतु करें समन्वित कार्रवाई

कलेक्‍टर श्री यादव ने दिये अधिकारियों को निर्देश

कटनी – मानसून सत्र के दौरान अत्यधिक वर्षा से बाढ़, जलभराव, डैमों, नदी-नालों का ऊफान एवं अन्य आकस्मिक आपदाओं की आशंका की संभावना के चलते इन परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने समन्वित पूर्व-प्रबंधन की आवश्यकता अनुसार प्राकृतिक आपदाओं के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर अन्य जैविक, रासायनिक जोखिम से संभावित जनहानि से बचाव हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Related Articles

जारी दिशा-निर्देश के अनुसार आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के मध्य समन्वय के लिये अपर कलेक्‍टर साधना परस्‍ते को नोडल अधिकारी को बनाया गया है। जो समस्त तैयारियों, अभ्यासों एवं आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की निगरानी करेंगी।

संयुक्‍त कार्ययोजना बनायें

कलेक्‍टर श्री यादव ने पुलिस अधीक्षक, अपर जिला दण्डाधिकारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), आयुक्त नगर पालिक निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को राज्‍य शासन के निर्देशनुसार संयुक्त कार्ययोजना तैयार कर संयुक्त माक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। सा‍थ ही जिले में मौजूद सभी कुंए, सेप्टिक टैंक, बोरवेल, ड्रेनेज आदि की सुरक्षा व्यवस्था पुनः जांच करने तथा स्थानीय निकायों एवं जनप्रतिनिधियों की मदद से जन-जागरूकता अभियान चलाकर जनसमुदाय को ऐसे खतरों एवं जोखिमों से सतर्क करने के निर्देशित किया है।

तत्‍काल साझा करें सूचना

निर्देश में जनसंचार माध्यमों (लाउड स्पीकर, व्हाटस एप्प ग्रुप, मुनादी, स्थानीय चैनल आदि द्वारा तत्काल सूचना साझा करने की जिम्‍मेदारी समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दी गई हैं।

आपदा की स्थिति में करें ड्रोन का प्रयोग

कलेक्‍टर श्री यादव द्वारा जिले में कृषि विभाग, पुलिस विभाग, एसडीईआरएफ एवं अन्य विभागों में उपलब्ध ड्रोन के माध्यम से मैपिंग की जाने तथा आपदा की स्थिति में उपयोग में लिये जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक, वन विभाग, उप संचालक कृषि, जिला कमांडेंट होमगार्ड, डीईजीएम को दिये गये हैं। इन ड्रोन का उददेश्य आपदा संबंधित बचाव सामग्रियों को पीडि़तों को उपलब्ध कराना होगा।

अधिकारियों को करे प्रशिक्षित

कलेक्‍टर श्री यादव ने समय सीमा की बैठक में सभी अधिकारियों की उपस्थिति में आपदा प्रबंधन संबंधी सामग्री की प्रदर्शनी कराये जाने तथा उनकी उपयोगिता की जानकारी दिये जाने की जिम्‍मेदारी जिला कमांडेंट होमगार्ड को दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!