भरथना: कस्बा के मुहल्ला स्टेशन रोड स्थित नरसिंह मंदिर परिसर में श्री रामलीला कमेटी रजि, की एक आवश्यक बैठक पालिक अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू व पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव की मौजूदगी में संपन्न हुई, बैठक में रोहित यादव को अध्यक्ष और विनोद गोस्वामी को महामंत्री सर्वसम्मति से चुना गया। रोहित यादव को अध्यक्ष व विनोद गोस्वामी को महामंत्री चुने जाने पर रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष केके यादव सहित अन्य पदाधिकारी ने फूलमालाओं से लाद कर उनका जोरदार स्वागत किया बैठक के दौरान रामलीला कमेटी के संरक्षक हरिओम यादव, सत्य प्रकाश यादव राजा, उमेश तिवारी, बृजपाल सिंह जादौन ,डॉक्टर सुशील बाजपेई ,श्रीनिवेश यादव, विनोद यादव, रामकृष्ण यादव, करुणा शंकर दुबे ,राम अवतार गुप्ता, विनोद पटेल, राशिद खान, बृजेश कुमार ,बलराज सिंह यादव, रजत सिंह सहित समस्त रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं समाजसेवी मौजूद रहे।