A2Z सभी खबर सभी जिले की

मनरेगा के माध्यम से ग्राम नदरोई में सघन वृक्षारोपण का भव्य शुभारंभ

  # Aligadhnews  मनरेगा के माध्यम से ग्राम नदरोई में सघन वृक्षारोपण का भव्य शुभारंभ हरिशंकरी (पीपल, बरगद, पाकड़) के पौधे रोपित पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश03 जुलाई 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन ने विकास खण्ड लोधा के ग्राम नदरोई में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए हरिशंकरी (पीपल, बरगद, पाकड़) के पौधे रोपित किए।  जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें, ताकि ये भविष्य में मजबूत पर्यावरण का आधार बन सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधारोपण के बाद पौधों के संरक्षण एवं जीवित रहने की स्थिति की सतत मॉनिटरिंग की जाए। कार्यक्रम में स्वंय सहायता समूह की महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान कर पौधारोपण में सहभागिता निभाई। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने भी पौधे लगाकर अभियान को गति प्रदान की।   उपायुक्त मनरेगा अनुज सक्सेना ने जानकारी दी कि गुरुवार को 2745 पौधे मनरेगा योजना के अंतर्गत लगाए गए हैं, जिनमें 955 पाकड़, 1000 फाइकस, 500 बहेड़ा एवं 290 सैमल के पौधे शामिल हैं। इस पहल से ग्राम्य क्षेत्र में हरित आवरण बढ़ेगा, पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा और ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे ।राजा महेन्द्र प्रताप राज्य विवि का किया निरीक्षण:    वृक्षारोपण के उपरांत डीएम-सीडीओ ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। अपर आयुक्त एवं रजिस्ट्रार वी0के0 सिंह और अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्माण खण्ड ए0के0 राही ने विश्वविद्यालय परिसर का डीएम-सीडीओ को भ्रमण कराते हुए निर्माण कार्यों, हस्तांतरण एवं संचालन संबंधी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रार वी0के0 सिंह को पूर्ण हुए कार्य को हस्तगत लेने एवं अधिशासी अभियंता ए0के0 राही को अवशेष निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने विश्वविद्यालय परिसर में भविष्य को दृष्टिगत रख उपयुक्त स्थानों का चयन करते हुए वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, सहायक अभियंता हिमालय, दिशा अग्रवाल एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

                           

Back to top button
error: Content is protected !!