A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023Uncategorizedअन्य खबरेनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

उपखंड अधिकारी नोहर ने पुराने टायर हटाने के लिए जारी किए आदेश।

आगामी पेशी को पेश होगी मौका रिपोर्ट व तथ्यात्मक रिपोर्ट।

http://मोहरसिंह,नोहर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। सेक्टर 5 नोहर के जागरूक लोगों द्वारा पेश परिवाद पर उपखंड अधिकारी नोहर ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार नोहर,अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक विभाग नोहर,अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका नोहर के नाम अलग अलग आदेश पारित कर निर्देशित किया हैं कि मौका निरीक्षण कर अवरोध पाए जाने पर पुराने टायर हटाने की कार्यवाही कर आगामी पेशी पर मौका रिपोर्ट व तथ्यात्मक रिपोर्ट कार्यालय को पेश करें। उपखंड अधिकारी ने आदेश में लिखा हैं कि मौका रिपोर्ट में अवरोध पाए जाने पर सेक्टर नंबर पांच नोहर ,गौरव पथ रोड नोहर , नेहरूनगर नोहर ,बिजली बोर्ड कॉलोनी आदि जगह से पुराने टायर हटाने की कार्यवाही कर आगामी पेशी पर उपखंड प्रशासन को अवगत करवाएं। उपखंड प्रशासन द्वारा उक्त आदेश धारा 152 बीएनएसएस के अंतर्गत जारी कर मौका रिपोर्ट और तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी हैं।।। मौका रिपोर्ट और तथ्यात्मक रिपोर्ट की आगामी तारीख पेशी 2 जून 2025 रखी गई है।। परिवाद में लिखा गया हैं कि पुराने टायरों के कारण मार्ग अवरुद्ध होते है ,मच्छर पैदा होने के साथ साथ प्रदूषण फैलने से श्वास की बीमारी फैलती हैं।।।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!