
रात के अंधेरे में घर में घुसे दो लोग, किया अनैतिक कार्य का प्रयास, उल्दन थाना क्षेत्र की पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत
झांसी की तहसील टहरौली के थाना उल्दन क्षेत्र की एक महिला ने झांसी पंहुचकर एसएसपी को लिखित शिकायती पत्र दिया। महिला का आरोप है कि वह अपने घर में सो रही थी रात करीब 10:30 बजे गांव के दो लोग पीछे के रास्ते से घर में घुस आए और महिला के साथ अनैतिक कार्य करने का प्रयास करने लगे। जिस पर उसने शोर मचाया तो घर के अन्य परिजनों को आता देख उक्त दबंग मौके से भाग गए। जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई। डायल 112 के पुलिसकर्मियों जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उक्त दबंग भाग गए। जिसकी शिकायत महिला ने संबंधित थाने की पुलिस से की। वहीं महिला का आरोप है कि संबंधित थाने की पुलिस उक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उल्टा उन्ही को डरा-धमका रही है। जिससे परेशान होकर महिला ने झांसी पहुंचकर एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।