
झारखंड धनबाद संवाददाता श्याम लाल किस्कू
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर धनबाद पत्रकार हमला कांड जांच के लिए तीन सदस्य टीम ने शनिवार को पुहचें। 50 पत्रकार एंव तीस कांग्रेसियों से पछताक्ष की ।सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रसीद को तत्कल प्रभाव से मुक्त किया जा सकता है । जांच सदस्यों ने चाटना को दुर्भाग्य बताया। ज्ञात हो की विगत दिनों धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हमला किया गया था। हमले में पत्रकार रसीद,नीरज,एंव शंकर ,घायल हो गए थे। जांच कमिटी में प्रदेश महासचिव सह मिडिया प्रभारी राजेश सिन्हा, प्रदेश मिडीया चैयरमेन सतीश पॉल मुंजनी,सोशाल मिडीया प्रभारी गजेन्द्र सिंह एंव धनबाद प्रेस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।