A2Z सभी खबर सभी जिले की

ग्रामीणों ने पांच वर्ष से गांव के मुख्य मार्ग पर जल जमाव से परेशान होकर शुक्रवार को सुबह विरोध प्रदर्शन कर नाली का निर्माण कराने की मांग कर चेतावनी दिया

आने वाले बरसात से पहले पानी निकासी के लिए नहीं बना तो बहुत बड़ा आंदोलन किया जायेगा

कुशीनगर ,विकास खण्ड विशुनपुरा क्षेत्र के गांव नन्दलाल छपरा के ग्रामीणों ने पांच वर्ष से गांव के मुख्य मार्ग पर जल जमाव से अजीज होकर शुक्रवार को सुबह बिरोध प्रदर्शन कर नाली का निर्माण कराने का मांग कर चेतावनी दिया की आने वाले बरासत से पहले पानी निकासी के लिए नाली नही बना तो आंदोलन किया जायेगा

नन्दलाल छपरा के नेटुआ टोली चौमुखी सड़क के ग्रामीणों ने बिरोध प्रदर्शन करते हुए कहा की गांव के चौमुखी रोड से निकल कर गांव मे जाने वाले मुख्य मार्ग पर करीब पांच वर्षो हर समय जलजमाव की स्थित बनी रहती है जिसके वजह से गांव मे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आने जाने वाले लोग आय दिन सड़क पर जमे गन्दा पानी मे गिर कर चोटिल होते रहते है गन्दा पानी के बदबू से लोगों को संक्रमित बीमारियों का डर बना रहता है पानी के वजह से गांव मे मछरों का प्रकोप ज्यादा रहता है गांव मे जाने के लिए एही एक मेन रस्ता है जिसके वजह से लोगों को मजबूरन गंदे पानी से बने किचण को पार कर जाना पड़ता है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान के अगुआई मे सांसद कुशीनगर सदर बिधायक, ब्लाक प्रमुख से लेकर जिले के आला अधिकारीयों से कई बार किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है आने वाले बरसात के दिनों से पहले जल निकासी का उपाय नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया ग्राम प्रधान अख्तर अंसारी, राजेश कुमार, सुनैना, भुलाई प्रसाद, लल्लन यादव,संदिप शर्मा, जाकिर हुसैन,जगेलु चौहान, रिपु यादव, मोहन, सैतून, रबेया खातून, मुख्तार अंसारी, अब्दुल, हमीद आदि लोग मौजूद थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!