
नीमच। शहर के केंट थाना क्षेत्र के राठौर परिसर में इन दिनों मेला लगा हुवा है। जहा पर प्रति दिन बड़ी संख्या में शहर की जनता मेला देखने पहुंच रहे है। गत देर रात्रि में धक्का लगने की बात पर 2 युवकों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की नोबत मारपीट तक पहुंच गई। इस मारपीट में एक युवक तोहीफ पिता महोमद सईद उम्र 18 वर्ष जाति मुस्लिम निवासी बगीचे के सामने सादड़ी रोड बघाना गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज नीमच जिला चिकित्सालय में जारी है। इस मामले पीड़ित के द्वारा रविवार को केंट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। घायल तोहिफ़ के पिता सईद ने जानकारी देते हुवे बताया की रात्रि में उनका पुत्र राठौर परिसर में लगे हुवे मेले में घूमने गया था। मेले में घूमते समय धक्का लगने से विवाद हो गया। जिसमे आरोपी द्वारा की गई मारपीट तोहिफ़ के सिर में चोट आई है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर मारपीट करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ केंट थाने में शिकयत दर्ज करवाई है। ओर आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।