
कोरबा: रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब गहरीकरण कार्य में मजदूरी कर रहे ग्रामीण की ट्रैक्टर में दबकर मौत हो गई। ग्रामीणों की माने तो मनरेगा के कार्य में नियम विरुद्ध ट्रैक्टर लगाकर उपयोग लिया जा रहा था, तालाब के किनारे- किनारे ट्रैक्टर से मिट्टी निकालकर डाला जा रहा था, सरपंच-सचिव की इसमें मिलीभगत है। पाली पुलिस ने मामला पंजीबद करते हुए जांच आरंभ कर दिया है।
जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगानाला में रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें गांव के श्रमिक ग्रामीण कार्य कर रहे हैं। इसी कार्य में रेवाराम यादव 50 वर्ष भी लगा था। तालाब मे गोदी खोदकर गहरीकरण से निकली मिट्टी को तट बँध में ट्रैक्टर से निकलकर फेंका जा रहा था, जिसमें रेवाराम का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह मिट्टी ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया.
जिससे उपस्थित ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पंचायत प्रतिनिधि और पंचायत सचिव, रोजगार सहायक भी पहुंचे।