
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जे एस (पी.जी) कॉलज झंडपुर् उनौला बदायूंूँ ·
जे एस (पी.जी) कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें योगाचार्य प्रेम सिंह व राजकीय महाविद्यालय बदायूं के डॉक्टर हुकुम सिंह जी ने योग के महत्व के बारे में बताया तथा योग करने का सही तरीका सिखाया। उन्होंने बताया कि योग करने से मनुष्य मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है। कॉलेज डायरेक्टर विकास यादव ने बताया कि योग करने से शरीर की हर कोशिका स्वस्थ रहती है जिससे जीवन में सार्थक परिवर्तन होते हैं l इस अवसर पर कालेज प्राचार्य राहुल कुमार,मखलूस अली खान, छबीराम सिंह,अरविंद कुमार, उत्पल मिश्रा , ललित सिंह, साक्षी गुप्ता , सुनील कुमार भास्कर, सुधीर यादव प्रेमपाल शर्मा, डा० निधि रस्तोगी, बेबी तरुन्नुम, वीरेंद्र यादव तथा छात्र-छात्राओं ने योग शिवर में भाग लिया ।
जिला संवाददाता निर्मल बदायूँ