
‘ भाकियू ने तहसील पर दिया धरना
इगलास । तहसील मुख्यालय पर हरपाल गुट ने धरना प्रदर्शन करके किसानों की समस्याओं को रखा । समस्याओं के संबंध में प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री के साथ ही कांग्रेस के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सपा अध्यक्ष के नाम संबोधित ज्ञापन सीओ डा . जीके सिंह को सौंपा । राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि देश के किशानों का कर्जा बिना किसी शर्त के मांफ होना चाहिए । किसानों से जीएसटी समाप्त हो , पेट्रोल , डीजल , रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाकर आधे भाव पर मुहैया कराया जाए । नलकूप के लिए फ्री बिजली दी जाए , गरीबों को पेंशन व आगनबाड़ी , रसोइया व आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया जाए । अध्यक्षता ओंकार सिंह व संचालन लोकेंद्र सिंह ने किया । इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह , गजेंद्र सिंह , राजपाल सिंह , चंद्रपाल सिंह , गिर्राज स्वामी , हीरा सिंह , कोमल सिंह , चंद्रशेखर , अजीत सिंह , लवकुश , सूरजपाल सिंह , सत्यवीर सिंह , सुखवीर सिंह , वीरी सिंह , पूरन सिंह , भगवान सिंह आदि थे ।