तेजस्वी यादव पहुंचे सीवान, बीजेपी पर जमकर बोला हमला
सीवान लोकसभा सीट से राजद ने अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

सीवान: लोकसभा चुनाव में सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। छठा चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के लिए इसी कड़ी में इण्डिया गंठबंधन से तेजस्वी यादव रविवार को अपने प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी के लिए वोट मांगने हसनपुरा पहुंचे। हसनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर हमला बोला है। बता दे की सीवान लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा करने आज रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी पहुंचें थे। वह हसनपुर प्रखंड के डीबी पकड़ी गांव में विष्णु प्रसाद यादव उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सभा को संबोधित किए। मालूम हो कि सीवान में यह उनका चौथा दौरा है।सीवान लोकसभा सीट से राजद ने अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं इनके सामने मुख्य रूप से निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब और एनडीए से जेडीयू की प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा है। इधर सभी पार्टी और प्रत्याशियों ने जनसंपर्क और जनसभा के लिए पूरी ताकत लगा दी है।इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है त़ो बिहार को एक लाख साठ हजार करोड़ का पैकेज देगें। अग्निवीर योजना को रद्द करके स्थाई बहाली करेगें। इस दौरान मंच से बैठे बैठे भाषण दे रहे थे, उन्होंने बताया कि डाक्टर कहने पर बैठकर भाषण दे रहा हूँ। अब तेजस्वी को बेड रेस्ट नहीं चाहिए, नरेंद्र मोदी जी को बेड रेस्ट की जरूरत है। हम और मुकेश सहनी एक टरेकटाॅर से घुम रहे हैं। उधर से 20-25 को हेलीकॉप्टर से पुरा मंत्री लग गया है। हम लोग काम की बात करते हैं मुद्दे की बात करते हैं पढाई , रोजगार, सिचाई, कमाई, दवाई महागाई की बात करते हैं। भाजपा वाले को हिंदू मुस्लिम मंदिर-मस्जिद करना आता है। इस दौरान तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।।