
सीएमओ ने सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की बैठक
अलीगढ़ के अकराबाद कस्बा स्थित सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज त्यागी ने सीएचसी कर्मियों के साथ एक बैठक कर नियमित टीकाकरण उन्मुखीकरण पर विशेष जोर देते हुए एएनएम संगिनी एवं आशाओं से कहा कि नियमित टीकाकरण सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है । जिसमें हम सभी को साथ मिलकर काम करना है और इस योजना को सफलता के शिखर तक ले जाना है । जिसके लिए हम सबको सच्ची लगन व मेहनत से कार्य करते हुए हर वर्ग के लोगों तक इसका लाभ पहुंचाना है । इस लिए उन्मुखीकरण से जुड़े सभी अधिकार एवं कर्मचारी एक रोस्टर बनाकर नियमित टीकाकरण पर काम करें । इसी दौरान मीटिंग समापन होने पर क्षेत्र की कुछ आशा एवं संगिनी ने अपनी समस्याओं लेकर सीएमओ से बात की । जिसपर उन्होंने जल्द ही समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है ।