A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

लोकसभा चुनाव के लिये उत्साह से मतदान आरंभ,भोर होते ही मतदान के लिए उमड़े मतदाता लगी लंबी लाइन

लोकसभा चुनाव के लिये उत्साह से मतदान आरंभ,भोर होते ही मतदान के लिए उमड़े मतदाता लगी लंबी लाइन,बोदली मे खराब हुई ईवीएम कुछ देर बाद शुरू हुआ मतदान, प्रशासन एंव पुलिस अमला सतत भ्रमण कर स्थिति पर निगाह रखे हुये

धार जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट

धार जिले की सरदारपुर तहसील में लोकसभा चुनाव को लेकर सरदारपुर विधानसभा मे उत्साह के साथ तय समय पर मतदान आरंभ हो गया। इस बार चुनाव मे मतदान केंद्रों पर अधिक व्यवस्था की गई है वही मोबाईल फोन को लेकर सख्ती भी देखी जा रही है। मतदान केंद्रों के बाहर ही सुरक्षा बलों के जवानों के द्वारा मतदाताओं से उनके मोबाइल रखवाये जा रहे है।
मतदान का समय सुबह सात बजे था लेकीन उसके पहले ही मतदान केंद्रो के बहार बड़ी संख्या मे मतदाताओं की भीड उमड पडी। गर्मी एंव उमस को देखते हुये मतदाता सुबह जल्द अपने मताधिकार का उपयोग करने को लेकर उत्सुक दिखाई दिये। अधिकांश मतदान केद्रो पर महिलाओ एंव युवा मतदाताओ की भीड दिखाई दी।
इस बार गर्मी को देखते हुये सरदारपुर विधानसभा के 273 बुथो पर छांव के लिये टेंट पीने के पानी सहित बैठने के लिये कुर्सी की व्यवस्था की गई है। वही मतदान केंद्रो पर ठंडी हवा के लिये कुलर भी लगाए गये है।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एंव एसडीएम मेघा पवार ने बताया की विधानसभा क्षेत्र मे शांतिपूर्ण तरीके से तय समय पर मतदान आरंभ हो चुका है। प्रशासन एंव पुलिस अमला सत्त भ्रमण कर स्थिति पर निगाह रखे हुये है। श्रीमती पवार ने बताया की 273 मतदान केंद्रों पर से केवल मतदान केंद्र 103 बोदली मे ईवीएम मशीन के खराब होने की सूचना थी जिसे कुछ समय बाद ही दुरस्थ कर मतदान आरंभ करवा दिया गया ।
विधानसभा चुनाव मे जहा करीब 73 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ था। वही लोकसभा चुनाव मे इसमें करीब 10 प्रतिशत से अधिक तक की गिरावट की संभावना बताई जा रही है। इसका प्रमुख कारण क्षेत्र से मजदूरों का पलायन,विवाह आयोजन एंव क्षेत्र से बडी संख्या मे गये तीर्थ यात्री की संख्या है। वैसे इस बार भी प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्वीप पलायन की गतिविधियां सत्त जारी रखी थी ्

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!