
26अप्रैल को सभी मतदाता अपने मातााधिकार का प्रयोग कियाचुनाव ड्यूटी मैं कर्मचारी बच्चों के साथ ड्यूटीकर प्रेरणा बने आंचल के ग्रामकबीर मतनदिया में नवविवाहितजोड़े ने वोट डाल और दुल्हन ससुराल जेन से पहले वोट डालने का आग्रह किया गार्मिनो ने बताया कि यह पहला अवसर है जब कोई दुल्हनसदी के जोड़े में मातदान करने आई। बारात निकलते समय दूल्हा बुथ का.155 सगींकचार में पहले मतदान करने पहुंचें फिर अपने विवाह के लिए.बारात में गया………………….. राजनांदगांव से गौरव सिंह ठाकुर की रिपोर्ट