
महारुआ (अंबेडकरनगर)। छप्परनुमा घर में लगी आग ने बुधवार को कहर बरपा दिया। आग की चपेट में आकर जहां एक महिला झुलस गई वहीं दो मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई। इसके अलावा एक बाइक व दो साइकिल समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।भीटी विकासखंड के सहमलपुर गांव में बुधवार को रामप्रसाद पांडेय के कच्चे घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे परिजनों में चीख पुकार मच गई। जब तक गुहार पर ग्रामीण वहां पहुंचकर आग पर काबू पाते तब तक आग पूरे घर में फैल गई। इससे वहां रखे सामान जलने लगे। बगल पशुशाला में बंधी दो गायों को जब तक लोग सुरक्षित निकल पाते तब तक दोनों की झुलसकर मौत हो चुकी थी।
इसके अलावा आग में एक बाइक तथा दो साइकिल, चारपाई व अन्य सामान जल गए। आग बुझाने के प्रयास में राम प्रसाद की पुत्रवधू नीलू पांडेय भी झुलस गईं। उन्हें निजी वाहन से सीएचसी भीटी ले जाया गया जहां भर्ती कर लिया गया। उनकी स्थिति सामान्य बताई जाती है। घटना की जानकारी मिलते ही महरुआ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा ने लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया।