
कटनी नगर – प्रतिवर्ष की तरह संदीप जयसवाल विधायक मुड़वारा अपना जन्मदिवस जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर लगाकर मनाते है इस वर्ष भी विधायक ने लगभग 300 सौ लोगो का रक्तदान कराकर अपना जन्मदिवस मनाया उसके बाद जगह जगह विधायक का जन्मदिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया मुड़वारा विधायक संदीप जैसवाल जी का गर्ग चौराहा में अतिशबाजी के साथ प्रमोद तिवारी मित्रमंडली द्वारा जन्मदिवस मनाया गया उक्त अवसर पर प्रमोद तिवारी टिंकू,छोटू जैसवाल,राकेश प्रजापति,समीर वर्मा,गोलडी शर्मा, सौरभ सोनी,राहुल खटीक,राहुल मिश्रा,विश्वरूप पांडेय,गौरव नागवानी,शनि लालमानी, शिवप्रकाश,राजू प्रजापति,प्रमोद यादव,व अन्य की उपस्तिथि रही ।