A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमुरैना
धाटी में चढ़ते समय ईटो से भरी ट्रौली का फटा टायर

संवाददाता लोकेन्द्र कुशवाहा
सबलगढ़
मुरैना जिले के सबलगढ की रामपुर घाटी में ट्रक्टर ट्रोली के चढ़ते समय ट्रौली का टायर बंद फट गया। यह घटना उस समय हुआ जब रामपुर की ओर ईटो से भरा हुआ ट्रेक्टर ट्रौली घाटी से चढ़ रहा था। तभी अचानक बीच घाटी मंे ट्रौली का टायर फट गया। गनीमत यह रही कि टायर फटा उस समय कोई मौजूद नहीं हैं। साथ ही ट्रेक्टर ट्रौली रोड पर की रूक गये। अगर नहीं रूकते हो कोई भी अप्रीय दुर्घटना हो सकती थी। ट्रेक्टर वाले अपनी ट्रौली सीमा से अधिक ईटे भर लाते है। जिस कारण इस प्रकार की घटनाऐं कई वार हो चुकी है। मगर ट्रेक्टर चालक इस ओर कोई ध्यान नहंी देते है। प्रशासन भी अगर इस ओर कोई ध्यान नहंी देगा। तो कभी भी कोई अप्रीय घटना हो सकती है।