
ब्रेकिंग
मिर्जापुर गांव में सरकारी बंजर भूमि पर भू माफिया द्वारा अवैध किया जा रहा कब्जा
अंबेडकरनगर।भू माफियाओं के अवैध कब्जे का कारनामा रात के अंधेरे में उजागर हो रहा है।
बात कही और कि नही बया कर रहे है,बल्कि जिला मुख्यालय के सदर कोतवाली क्षेत्र मिर्जापुर गाँव की कर रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा मिर्जापुर गाटा संख्या 909 का ऊसर बंजर जमीन है, इसमें मिट्टी अवैध खनन करके ढुलाई कर चालू किया गया है।
इस जमीन पर पहले भूमाफिया द्वारा मिट्टी डाला जा रहा उसके बाद अवैध तरीके से कब्जे किया जा रहा है।
जिला प्रशासन भी आमजनमानस की तरह आराम की नींद फरमा रहा है।