
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चालक गंभीर घायल
राठ——: बीती मंगलवार की रात दोस्त के साथ राठ रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से बाइक के पीछे बैठे एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज मेडिकल कालेज झांसी में चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के टूंका गांव निवासी स्वामीदीन अहिरवार ने बताया कि उसके चार पुत्र संजू, गौतम, वीरेंद्र, विवेक है। वह परिवार सहित दिल्ली में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है। बताया कि बड़े पुत्र की शादी होने पर वह 15 दिन पहले परिवार सहित गांव आया था। गुरुवार को उसके पुत्र संजू की बारात नोएडा जानी थी। घर में बारात की तैयारियां चल रही थी। तभी मंगलवार की रात गांव का जीतेन्द्र पुत्र हरवंश उसके छोटे पुत्र वीरेंद्र उर्फ बीरु (20) को बाइक से शराब पिलाने के बहाने ले गया। तभी कुर्रा गांव की नहर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसके पुत्र की मौत हो गई। जीतेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज झांसी में चल रहा है। बताया कि रास्ते में पता नहीं क्या हुआ जानकारी नहीं है। वह रास्ते में मृत अवस्था में पड़ा मिला है। पुत्र की मौत पर मां मिनती का रो रोकर बुरा हाल है। राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है।