A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा, जयकारे से गूंजा क्षेत्र

हन्डौर से कालीकन धाम अमेठी एंव मां प्रताप वासिनी शीतला धाम प्रतापगढ तक निकाली गई शोभायात्रा

 

धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा, जयकारे से गूंजा क्षेत्र

शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों भक्त

हन्डौर से कालीकन धाम अमेठी एंव मां प्रताप वासिनी शीतला धाम प्रतापगढ तक निकाली गई शोभायात्रा

लालगंज, प्रतापगढ़ । लक्ष्मणपुर विकासखंड के हन्डौर में गाजे बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से शीतला माता के मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के लिए शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा हंडौर मंदिर स्थल से प्रारंभ होकर गाजी चौराहा, लीलापुर होते हुए प्रताप वासिनी मां शीतला धाम कटरा मेंदनीगंज प्रतापगढ तक गई जिसमें बहुत से भक्तों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल उड़ाते हुए भक्ति भाव में सराबोर होकर शोभायात्रा में शामिल हुए । मुख्य यजमान अरविन्द दुबे व सुनीता दुबे के द्वारा आचार्य‌ पं. कालीप्रसाद मिश्र के मौजूदगी में विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता शीतला के मूर्ति की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराई गई । शाम के समय अनिल रिमझिम के कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण एंव सुदामा की झांकी निकाली गई तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया‌ जिसमें बहुत से भक्तों ने भक्तिभाव से भजन कीर्तन व पूजा पाठ किया । इस दौरान लालजी दुबे, रामजी दुबे, अशोक दुबे, हरिशंकर दुबे, राधेश्याम दुबे, सुनील, शीतला प्रसाद, लाल बहादुर दुबे, विकास, कौशलेंद्र, रामगोपाल दुबे, लक्ष्मीकांत दुबे, राजेश दुबे, रामकिंकर दुबे, आयुष, पीयूष संदीप, विमल आदि रहे ।
इसके अलावा गांव में ही मुख्य यजमान लक्ष्मीशंकर दुबे के द्वारा काली माता के मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के लिए आचार्य पं. कालीप्रसाद मिश्र के मौजूदगी में मंदिर स्थल से धूमधाम से गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जो मंदिर स्थल से प्रारंभ होकर हंडौर चौराहा, लीलापुर होते हुए कालीकन धाम अमेठी तक गई । शोभा यात्रा में शामिल भक्तों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाते एंव डीजे के धुन पर नाचते गाते दिखे । शोभा यात्रा कालीकन धाम से वापस लौटकर माता काली के मंदिर में काली माता के मूर्ति की विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई गई । इस मौके पर केदारनाथ दुबे, अशोक, समर बहादुर दुबे, राजबहादुर, राजकुमार दुबे एडवोकेट, शेर बहादुर, दिनेश दुबे, जितेन्द्र दुबे, कृष्णकुमार दुबे, मनोज, सूरज तिवारी, जगन्नाथ, विश्वनाथ, राजेश दिलीप आदि रहे ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!