
यह ब्रिज के ऊपर जनता का आना-जाना एवं स्कूल के बच्चे भी आना-जाना करते रहते हैं यहां की जनता सवाल कर रही है कि अभी 2 महीने हुए हैं और अभी से यह ब्रिज का हाल बेहाल है और यहां की जनता बोल रही है कि यह ओवर ब्रिज कोई नई कंडक्टर ने काम किया है क्या उसे यह पता नहीं है कि यह ब्रिज के ऊपर लाखों गाड़ी का आवागमन हर दिन हो रहा है और यह ब्रिज हिल रहा है और आवाज करता है गाड़ी आने जाने से बीच में टूटा फूटा हुआ भी है कृपया ध्यान पूर्वक प्रशासन इसे रिपीट अच्छे से काम करवाइए कभी भी कुछ बड़ा हादसा हो सकता है धन्यवाद जय हिंद जय भारत जय उड़ीसा जय जगन्नाथ
यह वीडियो देखिए किस तरह से यह ब्रिज आवाज कर रहा है सरबाहल रोड ओवर ब्रिज झारसुगुड़ाबंदे भारत लाइव tv न्यूज़ का झारसुगुडा रिपोटर कैलाश कुमार मोर द्वारा कवरेज वीडियो