A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

बीकानेर पुलिस एक्शन मोड में अवैध रुपए और नशे के खिलाफ कार्रवाई

बीकानेर चुनावी माहौल में नशे व अवैध पैसे के खिलाफ कार्रवाई में बीकानेर पुलिस लगातार एक्शन मोड पर है। अब देर रात दंतौर पुलिस ने 27 लाख रुपए का डोडा पोस्त पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक आधी रात के बाद नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी जेठाराम मय जाब्ता भारतमाला रोड़ एन एच 911 डंडी तिराहा रोही डंडी पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान जग्गासर की तरफ से एक इनोवा कार अत्यधिक तेज गति से आ रही थी। पुलिस ने इनोवा रोकने का प्रयास किया मगर चालक ने गाड़ी वापिस घुमा ली। थानाधिकारी मय पुलिस टीम ने पीछा कर गाड़ी को काबू किया। पुलिस ने चालक व उसके साथी को गिरफ्तार करते हुए डोडा पोस्त व इनोवा कार जब्त कर ली। आरोपियों की पहचान मोड मकसुथा मोड पटियाला, सहिना थाना क्षेत्र, जिला बरनाला पंजाब निवासी 24 वर्षीय वकील सिंह पुत्र गुरतेज सिंह जटसिख व 37 वर्षीय मलकीतसिंह पुत्र गुरचरण सिंह जटसिख को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी एक ही गांव के निवासी हैं। थानाधिकारी जेठाराम के अनुसार दोनों आरोपी तस्कर हैं। यह माल वे बालोतरा, बाड़मेर से लाए थे तथा बरनाला पंजाब ले जा रहे थे।‌ चुनाव के मद्देनजर स्टॉक करने के उद्देश्य से इतना माल ले जा रहे थे। वाहन वकील सिंह चला रहा था।

 

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए गए अभियान के तहत आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम लगातार एक्शन मोड में हैं। इसी के तहत लगातार नाकाबंदी व छापेमारी की जा रही है। एसपी के निर्देशन, एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण व सीओ खाजूवाला विनोद कुमार के सुपरविजन तथा थानाधिकारी जेठाराम के नेतृत्व में दंतौर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!