
अलीगढ़ की संप्राश फूड की 50 करोड़ की संपत्ति जब्त
अलीगढ़ की संप्राश फूड लिमिटेड की 50.37 करोड़ रुपये की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने मंगलवार को जब्त कर लिया । ईडी ने कंपनी के अलीगढ़ , गुरुग्राम और फरीदाबाद स्थित फैक्ट्री प्लांट , मशीनरी , गैर – कृषि भूमि , आवासीय परिसर और फ्लैट समेत छह संपत्तियों को जब्त किया है । सभी संपत्तियां संप्राश फूड , उसके निदेशक चंद नारायन कुचरू और सहयोगी कंपनी अनमोल रतन कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम खरीदी थी । बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ करीब 61 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी अंजाम देने के मामले में सीबीआई , नई दिल्ली
संप्राश फूड और उसके निदेशकों के खिलाफ 31 मार्च 2017 को मुकदमा दर्ज किया था । इसके आधार पर ईडी ने भी मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी । ईडी की जांच सामने आया कि कंपनी ने बैंक की रकम को अपनी सहयोगी कंपनियों में डायवर्ट किया , जिसे बाद में निजी संपत्तियों को खरीदने में निवेश किया गया । जांच में पता चला कि सीएन कुचरू ने अपने साथियों के साथ फर्जी खातों से इंट्री ली और अपने कर्मचारियों एवं निजी व्यक्तियों के नाम पर बैंक खाते खोलकर उसमें रकम भेजी गयी । कंपनी बैंक के साथ धोखाधडी कर अपनी कैश क्रेडिट लिमिट को बढ़ाती गयी ।