A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधार्मिकहरियाणा

*ब्रेकिंग न्यूज़*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने माता मनसा देवी मंदिर परसिर में बनने वाले अतिरिक्त काॅरिडोर का किया शिलान्यास

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने माता मनसा देवी मंदिर परसिर में बनने वाले अतिरिक्त काॅरिडोर ( गलियारा) का किया शिलान्यास*

 

*मंदिर परिसर को काशी कॉरिडोर की तर्ज पर किया जाएगा विकसित- ज्ञान चंद गुप्ता*

 

*एचएसवीपी द्वारा 6.11 करोड रुपये की लागत से किया जायेगा काॅरिडोर का निर्माण*

 

*अतिरिक्त काॅरिडोर के बनने से श्रद्धालु सीधे मुख्य मंदिर के कर सकेंगे दर्शन- श्री ज्ञान चंद गुप्ता*

 

*परियोजना के तहत लाईट एंड साउंड की सुविधा के साथ एक ओपन एयर थियेटर का होगा निर्माण*

 

पंचकूला, 16 मार्च : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बड़ी सौगात देते हुए माता मनसा देवी मंदिर परसिर में 6.11 करोड रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त काॅरिडोर का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता में मंत्रोचारण के बीच भूमि पूजन कर गलियारा के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इस काॅरिडोर का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा और यह कार्य लगभग छह महीने मे पूरा हो जाएगा।

इससे पहले श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ उपायुक्त और श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक सुशील सारवान, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर शहर की विशिष्ट पहचान होने के साथ-साथ लाखों लोगों की आस्था का भी केंद्र है। मंदिर परिसर को काशी कॉरिडोर की तर्ज पर किया विकसित किया जाएगा। वर्तमान में मुख्य कॉरिडोर में तीव्र मोड़ होने के कारण माता का मुख्य मंदिर दूर से दिखाई नहीं देता और श्रद्धालुओं को घुमावदार सीढीयों से माता के दर्शन करने पड़ते है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां मुख्य मंदिर के ठीक सामने से लंबा-चौड़ा कॉरिडॉर बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर वर्तमान पुस्तकालय और वीटा बूथ के बीच से शुरू होकर मुख्य मंदिर तक सीधा रहेगा। वीआईपी प्रवेश में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नया निर्माण रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई ड्राइंग के अनुसार होगा।

उन्होंने बताया कि यह अतिरिक्त गलियारा 108 मीटर लंबा और 20 फीट चैडा होगा। काॅरिडोर की शुरूआत में एक नया भव्य प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा। इसके अलावा दूर- दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक छोटे सुदंर पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। साथ ही माता मनसा देवी मंदिर के समीप उपासना स्थल भी स्थापित किया जाएगा जहां श्रद्धालु पूजा -अर्चना कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए वाटर एटीएम भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत लाईट एंड साउंड की सुविधा के साथ एक ओपन एयर थियेटर का निर्माण किया जाएगा जहां श्रद्धालु आराम से बैठकर माता के भजनों को सुन सकेंगे।

इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज , हरियाणा शहरी विकास प्राधिकर के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा नरेंद्र लुबाना, मण्डल महामंत्री प्रमोद वत्स, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव, पार्षद सुरेश वर्मा, सोनू बिडला, बीजेपी कार्यालय सचिव सुरेंद्र मनचंदा , वंदना गुप्ता,सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!