अंबेडकर नगर, 14,465 बुजुर्गों के घर पहुंचेगा जल्द फॉर्म 12डी
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर
85 वर्ष की उम्र पूरा कर चुके जिले के 14 हजार 465 से अधिक बुजुर्गों को घर बैठे वोट डालने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए कल से फाॅर्म-12 डी का वितरण शुरू होगा। पांच दिन के अंदर मतदाताओं तक यह फाॅर्म पहुंचाने का निर्देश है। जिन बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा घर पर वोट डालने के लिए फार्म भरकर उपलब्ध कराया जाएगा उन्हें विशेष टीम घर जाकर वीडियोग्राफी के बीच पोस्टल बैलेट से मतदान कराएगी।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम डाॅ. सदानंद गुप्त ने बताया कि 199 सुपरवाइजर व सभी 1899 बीएलओ को निर्देश है कि अगले पांच दिनों के अंदर फाॅर्म 12-डी 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं तक पहुंचाने का काम करें। साथ ही मतदाताओं को फाॅर्म के उपयोग के बारे में बताएं। मतदाता यदि स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने निवास स्थान पर मतदान करना चाहते हैं तो उनका फाॅर्म प्राप्त कर आगे की कार्यवाही करें। ताकि मतदाओं को मतदान करने में किसी तरह की दिक्कत न हो।
एडीएम ने बताया कि फाॅर्म-12 डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की होम पेज पर लिंक उपलब्ध है। यहां से इसे डाउनलोड करके मतदाता स्वयं भर कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जमा कर सकता है। मतदान केंद्र पर पहुंचने में यदि कोई बुजुर्ग मतदाता असमर्थ हो तो वह इसका लाभ उठा सकता है।