
जमीनी विवाद के चलते मां बेटे को पीटा, मामला दर्ज
राठ—— कोतवाली के कैंथा गांव निवासी मंजू ने बताया कि बुधवार को जब पति लीलापाल घर पर नहीं थे। तभी खेत संबंधी विवाद में मासूम पुत्र पुष्पेंद्र को गांव के राजकिशोर लोधी ने लातघुसों और कुल्हाड़ी की वटों से मारपीट की थी। अगले दिन जब वह युवक के घर उलाहना देने पहुंची तो उक्त दबंग ने उसे ललकार कर भगा दिया गया । उसी शाम 7 बजे घर पर बच्चों के साथ अकेली थी। तभी राजकिशोर का भतीजा रंजीत शराब के नशे में आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध किया तो उसने बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों को आता देखकर युवक जान से मारने की धमकी देकर देते हुए भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।