
हमीरपुर में पड़ा लख रुपए का गंजा; ट्यूबवेल में छुपा कर रखा था कुछ और तस्करों को पकड़ने की फिराक में है पुलिस
हमीरपुर पुलिस ने मादक पदार्थ की आज एक बड़ी खेत पड़ी है जैसे एक ट्यूबवेल पर छिपा कर रखा गया था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह खेत छत्तीसगढ़ से लाकर यहां रखी गई थी जिसे हमीरपुर जिले सहित आसपास के जिलों में सप्लाई किया जाना था। फिलहाल पुलिस पकड़ने गए लाखों रुपए के इस मादक पदार्थ को कोतवाली ले गई है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमीरपुर पुलिस को सूचना दी की मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सरका गांव में एक ट्यूबवेल में बड़ी आदत में गांजे की खेप लाकर रखी गई है। इस सूचना पर सहयोग मौदहा कोतवाली पुलिस सहित एसओजी टीम ने घेराबंदी करते हुए छापेमारी की। यहां पन्नालाल मिश्रा के ट्यूबवेल में बड़ी तादाद में गांजा बरामद हुआ फिलहाल पुलिस बरामद किए गए गंजे को कोतवाली ले गई है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है
स्थानी लोगों ने बताया कि इस ट्यूबवेल में काफी समय से मादक पदार्थ की सप्लाई की जा रही है। जिसे विकास मिश्रा और विक्की अंजाम दे रहा है लोगों ने यह भी बताया कि विकास मिश्रा इसी काम को करते हुए पहले भी तीन बार पकड़ा जा चुका है