
ਮਲੇਰਕੋਟਲਾ(ਕਿਮੀ ਅਰੋੜਾ)
भारतीय जनता पार्टी मलेरकोटला के मंडल–1 की बैठक अध्यक्ष दीपक शोरी की अगुवाई में आयोजित की गई। इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अमन थापर तथा जिला प्रभारी भानु प्रताप राणा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में मंडल–1 के अब तक के कार्य की समीक्षा की गई। अध्यक्ष दीपक शोरी द्वारा बनाए गए शक्ति केंद्र तथा बूथ इंचार्ज के सभी सदस्य बैठक में मौजूद रहे। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष अमन थापर ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आम जनता के लिए उपलब्ध कराई गई सभी योजनाएं बेहद लाभप्रद हैं तथा आमजन को इन स्कीमों का लाभ लेना चाहिए। जिलाध्यक्ष अमन थापर ने कहा कि भाजपा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जी की अगुवाई में 400 पार का रचने जा रही इतिहास। दीपक शोरी प्रधान के मंडल की जम कर तारीफ़ की । अध्यक्ष दीपक शोरी तथा उनके समूचे मंडल सदस्यों के कामकाज पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए जिला प्रभारी भानु प्रताप ने कहा कि मंडल की सारी टीम को इसी तरह पूरी लगन के साथ लोकसभा चुनावों के लिए डटे रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए एजेंडे के तहत सारे मंडल के कार्यकर्ताओं को अपने संबंधित क्षेत्र के लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से योजनाओं का लाभ लेकर देना चाहिए। मण्डल-1 प्रभारी एडवोकेट रीना गोयल ने बनाए गए शक्ति केंद्र तथा बूथ इंचार्ज को अपना-अपना शक्ति केंद्र तथा बूथ मजबूत करने के लिए कहा। बैठक के अंत में मंडल–1 के अध्यक्ष दीपक शोरी ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं सहित सभी सीनियर नेताओं का बैठक में पहुंचने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर उक्त सभी के इलावा एडवोकेट रीना गोयल, अनिता जैन जिला उपाध्यक्ष, लोमश शर्मा जिला युवा मोर्चा महासचिव,
अमित कुमार, वरुण अरोड़ा, रिशव कुमार, नरेश गोयल, नितेश कुमार, नरेश ढांड, अंकुश उप्पल, शुभम शर्मा तथा उषा जैन, लक्ष सिंगला लवी, नेहा पूरी , सुनीता टंडन, ज्योति पूरी के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।