
जमशेदपुर सरायकेला जिला अंतर्गत आदित्यपुर में रेलवे ट्रेक पर एक अधेड का बॉडी मिला है ।वह भी दो टुकड़ो में बंटा हुआ।
आदित्यपुर पुलिस को सूचना मिलने पर बॉडी को अपनें कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।पुलिस के अनुसार ऐसा प्रतित हो रहा है कि इसकी हत्या कन्ही दूसरे जगह कर बॉडी को रेल के पटरी पर फेक दिया है ।पुलिस ने पास में रहने वालो से पूछ ताछ कर रही है ।आस पास के लोगो ने उसे पहचान नहीं रहा है।पूरे छेत्र मे कोई भी व्यक्ति उसे नहीं पहचान ता है ।पुलिस इसकी छानबिन् कर रही है।