
चित्रकूट 5 मार्च 2024
महाशिवरात्रि व राष्ट्रीय रामायण मेला को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रामघाट व रामायण स्थल के व्यवस्थाओं का जायजा लिए।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि शिवरात्रि में मत्यगजेंद्र नाथ की सीढ़िया पर व घाटों की साफ सफाई भी रहनी चाहिए उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि महिला पुरुष के लिए अलग-अलग एंट्री बनाएं उन्होंने वाहन पार्किंग के बारे में जानकारी लिए एवं पुलिस क्षेत्राधिकार शहर को निर्देशित किया कि यूपीटीयू के पास वाहन रोके उन्होंने कहा कि रामघाट पर गाड़ियां नहीं आनी चाहिए । उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी व चौकी प्रभारी को निर्देशित किया की दुकान अंदर अभी से करना सुनिश्चित करें, कहा कि सीसीटीवी कैमरा संचालित व प्रकाश की व्यवस्था रहना चाहिए । उन्होंने उप जिला अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि भीड़ को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि गोताखोर व नावो की व्यवस्था हमेशा तत्पर रहनी चाहिए किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि खोया पाया केंद्र से लाउड स्पीकर पीकर संचालित रहे। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि पुल की भी सजावट कराएं उन्होंने यह भी निर्देशित किया की पूजा सामग्री के लिए अलग से व्यवस्था सुनिश्चित कराएं जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि बिजली के तार को चेक कराए कहीं लटकता नहीं रहना चाहिए। तत्पश्चात उन्होंने रामायण स्थल का भी निरीक्षण किया उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया की रामायण स्थल पर सजावट अच्छी होनी चाहिए एवं बेड़ी पुलिया से रामायण स्थल तक पेड़ों पर झालर लाईट भी लगाना सुनिश्चित करें उन्होंने मेला कमेटी से तैयारी के बारे में जानकारी लिए। उन्होंने कहा कि झूला लगाने वाले मालिक उप जिलाधिकारी कर्वी से परमिशन लिखित में लें एवं उप जिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी व अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि आकर चेक करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि शौचालय व साफ सफाई की व्यवस्था रामायण स्थल पर रहनी चाहिए कहा कि फायर सेफ्टी व अग्नि शमन की भी व्यवस्था रहनी चाहिए। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कर्वी सौरव यादव, पुलिस क्षेत्राधिकार नगर हर्ष पांडे, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव, राष्ट्रीय रामायण मेला से प्रशांत करवरिया, करुणा शंकर द्विवेदी आदि उपस्थित थे।