A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

राह चलते लूट को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

संवाददाता-आरिफ अली उत्तर प्रदेश

झाँसी | जनपद के रक्सा थानाक्षेत्र में राह चलते महिला से जेवरात की लूट को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को रक्सा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी-सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त 2023 को नितिन पाल अपनी बहन वैष्णवी को ससुराल छोड़ने जा रहे थे । इसी दौरान तीन बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर रास्ते में रोका और वैष्णवी के पहने हुए गहने उतरवाकर मौके से फरार हो गये। घटना की तहरीर दिये जाने के बाद पुलिस टीमें लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रहीं थीं । थाना पुलिस को लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डोगरी पुल के करीब बाजना रोड के निकट से थाना रक्सा से सुनील लोधी, सुरेंद्र लोधी और शिवम लोधी को गिरफ्तार किया है। उनसे दो अवैध तमंचे और वैष्णवी के गहने बेचकर हासिल किये गये रूपयों में से 52 हजार रूपये अपराधियों के पास से बरामद किये गये। एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले हैं यह इस जिले के आसपास के इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। ये अय्याशी के लिए लूट को अंजाम देते हैं।

  1. रिपोर्ट आरिफ अली

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!