A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

थाना सिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही – जना बैंक नागौद के कर्मचारी के साथ योजना बनाकर लूट करने वाला फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना सिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही – जना बैंक नागौद के कर्मचारी के साथ योजना बनाकर लूट करने वाला फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिस की कार्यवाही

घटना का विरण – फरियादी पंकज कुमार साहू पिता बलराम साहू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम हरद्वाही थाना गुनौर जिला पन्ना हाल – जना स्माल फाइनेंस बैंक शाखा गंगवरिया, नागौद का दिनांक 03/11/23 को उपस्थित थाना आकर एक किता टाइपशुदा स्वयं का हस्ताक्षरित आवेदन पत्र लाकर पेश किया कि मैं जना स्माल फाइनेंस बैंक शाखा गंगवरिया, नागौद में कलेक्शन के पद पर कार्यरत हूं । दिनांक 02/11/2023 को मैं गुखौर, राजापुर और दउअन टोला में 96,520 रुपये का कलेक्शन कर पूरा पैसा अपने बैग मे रखकर अपनी मोटर सायकल क्रमांक MP-35-MH-2270 से वापस मैं अपने ऑफिस गंगवरिया नागौद जिला सतना जा रहा था, समय करीब 04.35 बजे जब मैं पिथौंरा गांव क्रस कर दुआरी पहुंचने वाला था, उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति मुझे रोड़ में मिले, जो मुझे रोड मे ही रोक लिये, जैसे ही मैं रुका तो तीनों व्यक्ति मुझसे बैंक की पलिसी के संबंध में जानकारी पूछे, तब मैं उन्हे बताने लगा, इतने में एक व्यक्ति मेरी मोटर सायकल की चाबी निकाल लिया तथा तीनों मिलकर मुझे हाथ घूसा से मारपीट करने लगे, मेरा बैग, मोबाइल जबरजस्ती छीन लिये, बैग के अंदर 96,520 रुपये कैश, पवरबैंक, चार्जर, एबलूट मशीन, आईडी कार्ड रखे थे, तीनों व्यक्ति अपनी मोटर सायकल सीडी डीलक्स मे बैठकर सिंहपुर की तरफ भाग गये । फरियादी कि रिपोर्ट पर धारा 394 ता.हि.,11/13 एड़ी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना आऱोपीगणों की पता तलास सायबर सेल के मदद से किया गया जो आरोपीगणों के मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ चंदन निवासी पवईया थाना नागौद एवं शैलेन्द्र त्रिपाठी निवासी ररा थाना सिंहपुर को उमरी नागौद से दिनांक 04.11.2023 एवं आऱोपी अनुराग सिंह को दिनांक 05.02.24 को को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है । मामले का फरार आऱोपी सचिन सिंह की पता तलास लगातार किया जा रहा था जिनके गिरफ्तारी के लिए श्रीमान पु.अ. महोदय द्वारा 5,000 रूपया का ईनाम उदघोषित किया गया था ,आऱोपी सचिन पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 26 वर्ष ग्राम पवईया थाना नागौद जिला सतना को आज दिनांक 28.02.24 को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय नागौद किया गया है ,माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को केन्द्रीय जेल सतना में दाखिल कराया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम* – सचिन पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 26 वर्ष ग्राम पवईया थाना नागौद जिला सतना (म.प्र.)

Related Articles

पूर्व में गिरफ्तार आऱोपी का नाम* – 01.अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ चंदन पिता श्री रविनंदन सिंह परिहार उम्र 32 वर्ष निवासी पवईया थाना नागौद जिला सतना(म.प्र.),02.शैलैन्द्र त्रिपाठी पिता श्री राजकिशोर त्रिपाठी उम्र 25 वर्ष निवासी ररा थाना सिंहपुर जिला सतना(म.प्र.),03. अनुराग सिंह पिता हरिओम सिंह बघेल उम्र 21 वर्ष सा.भुलनी थाना नागौद जिला सतना(म.प्र.)

सराहनीय भूमिका– उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर, उप निरी. आर.पी. त्रिपाठी चौकी प्रभारी रैगांव ,आर.मोहित प्रजापति ,आऱ.भरत बागरी

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!