A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशरीवा
रीवा से बङी खबर बहुत जल्द शुरू होगी हवाई सेवा , रीवा एयरपोर्ट की पहली तस्वीर आई सामने

रीवा में बनाए जा रहे एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसी बीच रीवा एयरपोर्ट की पहली तस्वीर सामने आई। जिसने रीवा समेत विंध्यवासियों को रोमांचित कर दिया। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शनिवार को निर्माणाधीन हवाई अड्डे का निरीक्षण करने पहुंचे और कार्यों की तेजी से संतुष्ट भी नजर आए। हालांकि संबंधित निर्माण एजेंसी व अधिकारियों को उन्होंने अंतिम चरण में चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज रीवा में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण किया एवं रीवा हवाई अड्डे का निर्माण न केवल रीवा की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करेगा बल्कि यहां रोजगार और निवेश के नए अवसर भी सृजित करेगा एवं विकसित रीवा, विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देगा।