Uncategorized

नगर के सभी वार्डों में हो रहा मच्छरदानी का वितरण

नगर के सभी वार्डों में हो रहा मच्छरदानी का वितरण
सागर गढ़ाकोटा से राजेंद्र साहू की रिपोर्ट

गढ़ाकोटा -नगर की आंगनबाड़ियों के द्वारा हर वार्ड में मच्छरदानियों का वितरण किया जा रहा है जगदीश वार्ड में मच्छरदानियों का वितरण लगातार जारी है मच्छरदानियों के वितरण के समय नगर पालिका उपाध्यक्ष  हरि नारायण पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर मच्छरदानियों का वितरण शुरू करवाया गया मच्छरों के प्रकोप से होने वाली बीमारियों के कारण लोगों को होने वाले रोग को कम करने हेतु शासन की यह एक अच्छी पहल है स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह कार्य हर वार्ड में हो रहा है जगदीश वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुषमा नामदेव ने बतलाया कि हमारे वार्ड में अभी तक करीब 524 मच्छरदानी वितरित जा चुकी है जब तक पूरे वार्ड के लोग इसको ले नहीं जाते तब तक यह कार्य जारी रहेगा विदित हो कि इस वर्ष नगर में एवं ग्रामीण क्षेत्र में अनेक लोग मलेरिया डेग जैसी बीमारियों से ग्रस्त रहकर एवं कई लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं नगर में कई जगह सर्वे कार्य भी किए गए थे अब शासन ने इसके लिए सभी लोगों के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए कहा है|

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!