महात्मा गांधी वार्ड में विकसित भारत शिविर का हुआ आयोजन

कोण्डागांव…………….. 23 फरवरी 2024 जिला मुख्यालय कोण्डागांव के स्वामी आत्मानंद महात्मा गांधी वार्ड स्कूल मैदान में शुक्रवार को विकसित भारत शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिका कोण्डागांव द्वारा आयोजित इस शिविर में कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी भी शामिल हुईं। इस शिविर में उन्होंने महिलाओं के समस्याओं को जाना और त्वरित निदान के निर्देश अधिकारियों को दिए।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन है हर व्यक्ति तक हर योजना पहुंचे और उसी के तहत इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में हर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जिससे हितग्राहियों को सभी योजनाओं का लाभ के स्थान पर प्राप्त हो रहा है। अब तक विकसित भारत शिविरों के माध्यम से पूरे देश में शिविर लगाकर लोगों को लाभ दिया जा रहा हैं। शनिवार को विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के तहत छत्तीसगढ़ की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में किया जाएगा। जिसके तहत 2047 तक भारत को विकसित बनाने की जो परिकल्पना की गई है उसका संकल्प किया जाएगा। इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों द्वारा योजनाओं के द्वारा प्राप्त लाभों के संबंध में बताते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी विभागों द्वारा आये लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभों के सम्बन्ध में जानकारी भी दी.