
*
हू
जैसलमेर, 23 फरवरी 2024 / चिकित्सा विभागीय ऑनलाईन रिपोर्टिंग सॉफ्टवेयरो पीसीटीएस, एचएमआईएस , आशा सॉफ्ट , ओजस के संबंध में ब्लॉक सम व फतेहगढ़ के कार्मिकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया , डॉ पालीवाल ने चिकित्सा विभाग के समस्त रिपोर्टिंग सॉफ्टवेयरो पर सूचनाओं का इंद्राज समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने उपस्थित एएनएम को अपने कार्य क्षेत्र की कार्य योजना अनुरूप विभागीय लक्ष्य अर्जित करने तथा जननी सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री राज्यश्री योजना के लाभार्थियों को समय पर भुगतान कर लाभान्वित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए, दक्ष प्रशिक्षक डीएनओ पवन शर्मा व एएसओ मदन कुमावत द्वारा चिकित्सा विभाग की समस्त रिपोर्टिंग सॉफ्टवेयरो के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई, उन्होंने उपस्थित संभागियो को रिपोर्टिंग डाटा गुणवत्ता, रिपोर्टिंग गैप्स व आशान्वित जिले के स्वास्थ्य सूचकांकों के बारे में जानकारी देते हुए वर्तमान प्रगति से अवगत कराया , उन्होंने आर सी एच रजिस्टर संधारण के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की, उन्होंने समस्त एएनएम , आशाओं द्वारा पीटीएस ऐप पर गर्भवती महिलाओं को दी गई प्रसव पूर्व सेवाओं , प्रसव व प्रसव पश्चात सेवाओं तथा बच्चों को दी गई टीकाकरण संबंधी सेवाओं को नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए, आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी( स्वास्थ्य) डॉ एम डी सोनी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण राम, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहगढ़ डॉ सीताराम मौर्य , जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम अजय सिंह कड़वासरा, परम सुख सैनी, सम व फतेहगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारी , सीएचओ डाटा एंट्री ऑपरेटर व एएनएम उपस्थित थी