
श्री गंगानगर के सद्भावना नगर में आंधी और तूफान से बिजली हुई खराब।मंगलवार शाम को मानसून की बारिश पूरे जोश के साथ दस्तक दे रहा है।इस बार ओसत से अधिक बारिश होने की संभावना है।सद्भावना नगर में आंधी से बिजली के पोल गिर गए।जिससे बिजली काफी परभावित हो रही है।बिजली आने की संभावना बहुत कम है।लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।