A2Z सभी खबर सभी जिले कीमंडलामध्यप्रदेश

सिंगारपुर विद्यालय में मनाया गया विश्व चिंतन दिवस दिवस

मंडला राज्य सचिव भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश भोपाल के आदेशानुसार तथा कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग

मंडला जिला मंडला निर्देशों के परिपालन में और भारत स्काउट एवं गाइड मंडला के जिला सचिव श्री दिनेश दुबे के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर में 22 फरवरी को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया आज के दिन स्काउट के जनक व संस्थापक राबर्ट एटीफेंस स्मिथ बेडेन पावेल तथा लेडी बिडेन पावेल का जन्मदिन संयुक्त रूप से विद्यालय के स्टॉफ और स्काउट गाइड और स्कूली छात्र छात्राओं के बीच मनाया गया

स्काउट गाइड ध्वज फहरा कर झंडा गान किया और प्रार्थना गीत स्काउट गाइड और स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान जिला संघ मंडला  के दी ओ सी महेश सरोते के द्वारा ध्वज शिष्टाचार किया गया और जानकारी दी गई साथ ही स्काउट एंड गाइड को प्रार्थना सेल्यूट और बाएं हाथ मिलाना आदि से परिचित कराया गया

विश्व चिंतन समझ में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सरला चौधरी भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ मंडला  के  डी ओ सी महेश सरोते विद्यालय के पी टी आई और रोवर लीडर  अशोक वरकड़े अजय बैरागी आसिफ खान हेमंत वरकड़े टेकराम देवेंद्र मार्को मनोज कूड़ापे मुरली पटेल चंद्र सिंह मसराम लवकेश कुमेश्वर नीतू श्रीवास पूजा बर्मन प्रियंका टीकम सौम्या चौबे वैशाली बोरकर चित्रलेखा नगपुरे सहित  विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ स्काउट गाइड एवं स्कूली छात्र छात्राओं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!