बाइक सवार को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
प्रैक्टिकल परीक्षा देकर लौट रहा था घर मृतक

इटियाथोक गोंडा
बाइक सवार छात्र को अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी।हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्राम कलेना के कृष्ण कुमार गुप्ता का पुत्र विकास गुप्ता(21) लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था।वह बृहस्पतिवार को प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में गया था।ग्राम प्रधान संतोष चौरसिया ने बताया कि घर पर विकास के बहन की शादी की तैयारी चल रही थी।इस वजह से विकास गोंडा से घर के लिए निकला था।जैसे ही वह नूरामल मंदिर के पास पहुंचा पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया।हादसे में विकास की मौके पर ही मृत्यु हो गई। परिजनों की जानकारी मिलने मिलने पर परिजनों सहित पूरे ग्राम पंचायत में कोहराम मच गया। जहां घर में शादी का माहौल चल रहा था या माहौल माता में बदल गया। ट्रक व ट्रक चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।