
सिद्धार्थनगर. मुख्यमंत्री उ०प्र० योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रत्येक जनपद में सूचना विभाग का अपना निजी भवन स्थापित कराये जाने के क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर में जिला सूचना कार्यालय, सिद्धार्थनगर का निजी भवन (सूचना संकुल) कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन कार्यालय के बगल में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा निःशुल्क भूमि का आवंटन (सूचना संकुल) भवन निर्माण करने के लिए कर दिया गया है। शासन द्वारा नामित संस्था उ०प्र० आवास एवं विकास परिषद बस्ती द्वारा निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। जिला सूचना कार्यालय सिद्धार्थनगर का अपना निजी भवन हो जाने से सूचना कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को शासकीय कार्यो में आसानी होगी साथ ही साथ प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों के लिए बैठने की उचित प्रबन्ध रहेगा। यह भवन तीन मंजिला होगा जिसमें भूतल पर जिला सूचना कार्यालय, प्रथम तल पर जिला सूचना केन्द्र तथा द्वितीय तल पर मीडिया सेन्टर स्थापित होगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने दिया।