
गरियाबंद : पीएम विश्वकर्मा योजना का जिला स्तरीय कार्यशाला 19 फरवरी को अब सांस्कृतिक भवन में
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का जिला स्तरीय कार्यशाला 19 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित सांस्कृति भवन सिविल लाईन में आयोजित किया जायेगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताय कि पूर्व में यह कार्यशाला जिला पंचायतत सभा कक्ष में आयोजित किया गया था। जिसका स्थान परिवर्तित किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत शिल्पकारों, कारीगरों तथा संबंधित समूहों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों को नियत तिथि, समय एवं निर्धारित स्थल में उपस्थित होने कहा गया है।