
केरल में जंगली हाथियों के उत्पात से दो लोगों की मौत, विपक्षी दलों ने किया जोरदार प्रदर्शन;
जंगली हाथियों के हमले में लोगों की मौत और केरल सरकार द्वारा इस पर रोक के लिए प्रभावी कदम न उठाए जाने के विरोध में शनिवार को वायनाड जिले में भाजपा समेत अन्य विपक्षी दलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। हाथी के हमले में गत दिवस मारे गए गाइड का शव कोझिकोड मेडिकल कॉलेज से पक्कम लाए जाने पर प्रदर्शनकारियों ने वन विभाग की जीप को रोक लिया।